महाराष्ट्र के राज्यपाल से कल मिलेंगी कंगना रनौत, करेंगी ये शिकायत

नई दिल्‍ली:

मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena) के नेताओं के बीच जुबानी जंग रही है. इस बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत रविवार को शाम 4.30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करेंगी. इस दौरान कंगना रनौत शिवसेना और बीएमसी के खिलाफ राज्यपाल शिकायत करेंगी.

मुंबई आने के बाद शिवसेना ने कंगना रनौत को धमकी थी. साथ ही उनके दफ्तर के अंदर का हिस्सा भी तोड़ दिया. इसी मामले को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत कल राज्यपाल से मुलाकात करेंगी. इस दौरान कंगना रनौत राज्यपाल के सामने शिवसेना की गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करेंगी. साथ ही बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ भी अपनी बात रखेंगी.

कंगना रनौत का सोमनाथ मंदिर के बहाने उद्धव पर तंज, फिर बोलीं- हर हर महादेव

इससे पहले कंगना रनौत ने  फिर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. कंगना ने ट्वीट किया कि ‘सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हो आख़िर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव’

इससे पहले कंगना रनौत में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई में एक पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि नेवी के पूर्व अफसर की पिटाई शर्मनाक है. आखिर महाराष्ट्र में क्या हो रहा है. दरअसल सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था. कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की. शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और दंगे से संबंधित प्रावधानों के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *