रायपुर : प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए मे 30 हजार से अधिक बेड : कोविड अस्पताल 29 और 186 कोविड केयर सेंटर में मरीजों का इलाज हो रहा

      स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा

रायपुर  12 सितंबर 2020

राज्य में कोविड मरीजों के लिए कुल 30 हजार से अधिक बेड हैं जहां उनका समुचित इलाज किया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 29 कोविड अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर है । अस्पतालों में 3551 बेड और कोविड केयर सेंटर में 25560 बेड उपलब्ध हैं। राज्य के 19 निजी चिकित्सालय भी कोविड मरीजों का इलाज कर रहे है जिनमें 1304 बेड हैं।  कोविड अस्पतालों में 2775 जनरल ,406 आई सी यू  और 370 एच डी यू बेड हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने बेड की उपलब्धता बढ़ाना और चिकित्सकों को प्रशिक्षण देना मार्च से ही शुरू कर दिया था। मार्च मंे जहां 54 आई सी यू बेड थे जिसे मई मे 247 और जून में 406 तक बढ़ाया गया। एच डी यू हाई डिपेंन्डेन्सी बेड मार्च में नही थे जिसे मई में 100 किया गया,जून मे 296 और अगस्त में 370 किया गया। मार्च में जनरल बेड केवल 446 थे जिसे मई में 2596, जून 11703 ,जुलाई में 21256 और अगस्त में 28335 किया गया जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।  इस प्रकार मार्च मंे जहां प्रदेश में 500 बेड उपलब्ध थे जिसे बढाकर  अगस्त में 29111 किया गया और सभी अस्पतालों में मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है और देखभाल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *