सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल में आने के बाद कई सेलेब्स ने दावा किया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग पार्टी हुआ करती हैं जिसमें स्टार्स ड्रग्स का सेवन करते हैं. अब फिल्म कामसूत्र की एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि पार्टी में बुलाकर ड्रग ऑफर किया जाता है. उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कही है.
शर्लिन चोपड़ा के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग पार्टी होती है. पार्टी में स्टार्स ड्रग्स का जमकर यूज करते हैं. पार्टी में बुलाकर ड्रग ऑफर किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शर्लिन चोपड़ा ने हैरान करने वाला दावा किया है.
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”मैं चेन स्मोकर थीं, लेकिन अक्टूबर 2017 में मैंने स्मोकिंग (धूम्रपान) छोड़ दी. ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरी बनाई रखी है. शर्लिन का यह भी कहना है कि इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं. शर्लिन के दावे की हकीकत क्या है इस पर अभी तक परदा नहीं उठ सका है. वहीं, सोशल मीडिया पर शर्लिन की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शुरुआती दिनों में उन्हें कई फिल्म निर्माताओं द्वारा डिनर पर बुलाया जाता था और वह उनकी इस बात का मतलब नहीं समझ पाई थी. डिनर का क्या मतलब है? इस बारे में बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा,“ मुझे उस समय यह समझ में नहीं आया कि उनके डिनर का मतलब कुछ और ही है. उनके लिए डिनर का मतलब है समझौता. इसलिए जब मेरे साथ चार से पांच बार ऐसा हुआ, तब मुझे एहसास हुआ कि रात के खाने का क्या मतलब है. रात के खाने का मतलब है ‘मेरे पास आओ”