रायपुर 15 सितम्बर 2020
राजस्व पुस्तक परिपत्र आर.बी.सी. 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित 02 परिवारों को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। बेमेतरा जिले की तहसील साजा के ग्राम सहसपुर निवासी रामरतन और ग्राम बीजागोड़ निवासी सोहागाबाई की सर्प के काटने सेे मृत्यु होने पर उनके परिजनों पुन्नीबाई और बलदाउ कोे 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।