रायपुर, 15 सितम्बर 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा स्वेच्छानुदान मद से जगदलपुर जिले के तहसील जगदलपुर के 4 हितग्राहियों को ईलाज के लिए 3 लाख 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा स्वेच्छानुदान मद से श्री आकाश मिश्रा राजीव गांधी वार्ड 33 के, प्रतापगंजपारा के श्री अनिल सामंत, दलपत सागर वार्ड क्रमांक 18 के श्री दिलीप झा को उपचार के लिए एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। इसी तरह महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा स्वेच्छानुदान मद से नया पारा निवासी अकिंता कुंदु को उपचार हेतु 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।