चिटफंड कंपनी में फंसे पैसा वापसी के लिए छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता संघ ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सुकमा जिला मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार सैड में मंगलवार को दिनांक 15 सितम्बर 2020 चिटफंड कंपनी में फंसे पैसा वापसी को लेकर प्रदेश
भर के सभी जिलो में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोवत्ता सेवा संघ ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सरकार के द्वारा चुनाव में किये वादों को वाद दिलाने निवेशकों के फंसे पैसा वापस दिलाने की मांग की गई। सुकमा जिला के कम्पनी में फसे लोगों ने धरना प्रदर्शन किया, महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं बस्तर संभागीय प्रभारी श्रीमती बेला तेलम ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में एक लाख पांच हजार अभिकर्ता व बीस लाख निवेशक परिवार जिनका पैसा चिटफंड कम्पनियों में लगभग दस हजार
करोड़ रूपये फसे हुए है, जिनके पैसा वापसी की लड़ाई संघ द्वारा सन् 2015 से आज
दिनांक तक सरकार को आवेदन ज्ञापन धरना आन्दोलन के माध्यम से सरकार तक
आवाज को पहुंचाने का काम किये, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा
क्रमांक अ में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो चिटफंड कम्पनी में
फंसे निवेशकों का पैसा वापस दिलाई जाएगी व भाजपा कार्यकाल में संघ द्वारा किया गया
आंदोलन घरना में कांग्रेस ने हमेंशा साथ दिए और कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस
दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सब निवेशकों का पैसा वापस की जाएगी। जिस पर
विश्वास करके कम्पनियों में फंसे निवेशक अभिकर्ताओं ने कांग्रेस को वोट देकर छत्तीसगढ़
में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग किये है। कांग्रेस की सरकार बने लगभग दो वर्ष
बीतने जा रहे है लेकिन आज तक किसी भी निवेशक की पैसा वापस नहीं हुए है, जिस
वादों को याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा
है। सुकमा जिले में लगभग दस हजार हजार से भी अधिक लोगों का बीस करोड़ रूपये से
भी अधिक की राशि चिटफंड कम्पनी में फंसे हुए हैं। सन 2003 थी. व सुकमा शहर में
एचबीएन, एनआईसीएल, एनसासईन इंफ्रापिल्ड कार्पोरेशन, साइप्रसाद, बी एन गोल्ड
(बी एन जी ग्लोबल), बी एन पी इंडिया, पी ए सी एल इंडिया लिमिटेड, एस पी एन जे.
निरंतर -2चिटफंड कंपनियों में फंसे ग्रामीणों के लाखों रूपए, अभिकर्ता व उपभोक्ता संघ ने द्वारा कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सुकमा जिला मुख्यालय दर्जनों अभिकर्ता गण पहुंचकर चिटफंड कंपनियों में फंसे ग्रामीणों के लाखों रूपए, अभिकर्ता व उपभोक्ता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन । वहीं
,जिसमें कथित चिटफंड कंपनियों में ग्रामीणों के रूपए फंसे होने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम लिखे ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के शासनकाल में कई चिटफंड कंपनियों में गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यापारियों का पैसा फंसा हुआ है। इस बारे में 2015 से संघ द्वारा शासन प्रशासन को आवेदन, ज्ञापन व धरना देकर पैसा वापसी हेतु लड़ाई लड़ी जा रही है। जिसमें सनसाईन आई टेक,गरिमा रियाल स्टेट,पी ए सी एल इंडिया लिमिटेड,सनसाईन इनप्राईट कॉर्पोरेशन,सांई प्रसाद,भास्कर मल्टी प्रॉपस ,रोजवैली,अनमोल इंडिया,बी पी एन एवं अन्य 110 कम्पनियों ने 50 हजार करोड़ रुपये जमा किये हैं।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष वेटटी देवा,उपाध्यक्ष राजेश मांझी,सचिव रामधर कश्यप,कोषाध्यक्ष अन्नू मण्डावी,सूचना प्रभार ठड़गु राम यादव,मीडिया प्रभारी धनीराम यादव ,महिलाप्रकोष्ट अध्यक्ष उर्मिला मण्डावी,उपाध्यक्ष बलमती यादव थे। वहीं अध्यक्ष देवा ने कहा कि हमारी मांग की समस्या को सरकार जल्द पूरी नहीं करेगी तो आनेवाला समय बहुत जल्दी संघ द्वारा छत्तीसगढ़ स्तर पर आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *