रायपुर। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर 9 लाख रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बताया गया कि तीनो अंतर्राज्यीय आरोपियों ने देशभर में मैक्स लाइफ इंश्योरंस के नाम पर करोड़ो रुपयों की ठगी की है। पुलिस आज शाम प्रेसवार्ता कर तीनो आरोपियों की पहचान उजागर कर कई मामलों का खुलासा करेगी।
आपको बता दें कि मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है जहां प्रार्थी किसान तिलक राम साहू ने 1 सितंबर को थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे झांसे में लेकर पॉलिसी संबंधी फायदा बताकर चेक के माध्यम से 9 लाख से भी अधिक की रकम ऐंठ कर आरोपियों ने धोखाधड़ी की है और फिलहाल में ढाई लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं।
तिलक ने पुलिस को बताया था कि 9 माह पूर्व उसे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से पूजा शर्मा व केके विश्वकर्मा का फोन आया था जिन्होंने उनकी 2012 में करवाई हुई पॉलिसी के संबंध में जानकारी दी थी और और इसी का फायदा बताते हुए उनसे 9,28,216 रुपए चेक के माध्यम से ले लिए जिसके बाद और ढाई लाख रुपयों की मांग भी आरोपियों ने कि।