संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से हाथ जोड़कर कहा- कोरोना काल में हड़ताल पर न जाएं…मंत्री सिंहदेव

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विटर पर दो मार्मिक वीडियो अपलोड किया है. मंत्री ने हड़ताल पर जाने आमादा संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से हाथ जोड़कर कहा कि कोरोना काल में हड़ताल पर न जाएँ. आपकी मांगे जायज है पर हड़ताल पर जाने का यह उचित समय नहीं है. बता दें कि प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कोरोना संकट के बीच आज शनिवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. इन कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो अपलोड कर स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि मैं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सभी संविदा कर्मियों से निवेदन करना चाहता हूं, मैंने सुना है कि आप लोगों का निर्णय है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का. आज जब हम कोविड के संक्रमण से जूझ रहे हैं और गंभीर स्थिति में छत्तीसगढ़ है, मुझे लगता है कि यह समय नहीं था हड़ताल में जाने का. आपकी बातें हैं, आपकी मांगे हैं, स्वभाविक है वो आपको लगेगा यह जायज है. हम लोगों ने भी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के सभी विभागों में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, संविदा कर्मचारियों के संबंध में उल्लेख किया है और उस बात को छोड़ा नहीं है. यह समय नहीं है लोगों के स्वास्थ्य और लोगों की जान से हम एक तरह से समझौता करें उनकी तकलीफों को इतना बढ़ाए कि हमारे प्रति उनकी संवेदना ना रह जाए. आज मैं आप सभी से यही निवेदन करने के लिए उपस्थित हुआ हूं कि अभी पुनर्विचार करें स्ट्राइक पर ना जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *