रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन लगाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि शहरों की बजाय पूरे प्रदेश में लॉकडाउन होना चाहिए, प्रदेश भर में लॉकडाउन से ही कोरोना चैन की चैन टूटेगी। उन्होने कहा कि केवल शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन का कोई फ़ायदा नहीं होगा।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इससे शहरवासी और व्यापारियों को परेशानी होगी, साथ ही कौशिक ने सरकार पर भी हमला बोला, उन्होने कहा कि सरकार ने उत्सव मनाकर कोरोना को आमंत्रित किया है।
बता दें कि राजधानी समेत रायपुर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद अब यहां 21 सितम्बर रात 9 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा और 28 सितंबर की रात तक जारी रहेगा। कलेक्टोरेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में आज यह सख्त फैसला लिया गया है।