अंबिकापुर। जिले के जनपद के सामने से ही मनरेगा साखा में पदस्थ महिला कर्मी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बासेन पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक ने दिनदहाड़े उदयपुर जनपद में मनरेगा साखास में पदस्थ महिला कर्मी का अपहरण कर लिया।
सूचना के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।