इस बार विधानसभा चुनाव से पहले अलग ही नजारा….मैदान में उतरने से पहले ही विधायको को झेलनी पड़ रही बदनामी…

वर्षों तक किसी राजनीतिक दल का झंडा ढोने वाले पार्टी के कार्यकर्ता विधायक बनने के साथ ही आम से खास हो जाते हैं।चाहें वे पक्ष के हों या विपक्ष के, सभी सदन के अंदर ही नहीं सदन के बाहर भी माननीय हो जाते हैं।

लकजक गाड़ियों का काफिला और नारा लगाते उनके समर्थक सालोंभर दिखते हैं। खासकर चुनाव के समय तो और। लेकिन, इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। चुनावी घोषणा के पहले ही अपने क्षेत्र की जनता का दीदार करने पहुंचे विधायकों की जनता जमकर खबर ले रही है। यानि उनका जमकर विरोध हो रहा है।

सूबे में सबसे पहले महनार के जदयू विधायक उमेश कुशवाहा का एक वीडीओ वायरल हुआ जिसमें जनता उनके खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध तो कर ही रही, विधायक जी के सामने ही उनके खिलाफ विषवमन भी कर रही है। फिर तो यह सिलसिला गति पकड़ने लगा। चाहे राजद से जदयू में शामिल होनेवाले विधायक महेश्वर यादव हों या फिर तेघड़ा विधानसभा के राजद से जदयू में गये विधायक वीरेन्द्र कुमार हों या फिर कुर्था के जदयू विधायक सत्यदेव सिंह या शिवहर के जदयू विधायक मो. शरफुद्दीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *