फीस जमा नहीं करने पर शिक्षा मंत्री के नतिनी का नाम निजी स्कूल से काट दिया जाता है और मजबूरन मंत्री जी को खुद फीस जमा करने जाना पड़ता है. यही है इस ट्विटर सरकार की असलियत….आम जनता तो पहले से ही परेशान थी…
दरअसल, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की नातिन का स्कूल से केवल इसलिए नाम काट दिया गया क्योंकि स्कूल में फीस बकाया था. झारखंड के शिक्षा मंत्री को जब इसकी जानकारी हुई तो वो फॉरन स्कूल पहुंचे और पूरी जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने अपनी नातिन का बकाया स्कूल फीस जमा किया.