सुशांत के लिए न्याय मांग रहे योद्धाओं को धैर्य की जरूरत: शेखर सुमन

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ‘न्याय’ दिलाने के लिए अभिनेता शेखर सुमन लगातार आवाज उठा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांग रहे योद्धाओं से हार न मानने के लिए अपील की। बता दें कि अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सुशांत सिंह की मौत केस के साथ उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की भी जांच कर रही है। वहीं इस मामले में दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

अभिनेता शेखर सुमन ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत के लिए आवाज उठाने वालों को तब तक आराम नहीं करना है, जब तक कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिली जाती है, इसके लिए धैर्य की जरूरत है।’

बॉलीवुड ‘नॉटी माफिया’ को शेखर सुमन की चेतावनी

बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि, ‘फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नॉटी माफिया जो बहुत शेर बनकर उछल रहे थे उनका बिल में घुसने का समय आ गया है। जैसे ही वह अंदर जाएंगे हम उन्हें मिट्टी डालकर हमेशा के सील कर देंगे।’

बता दें कि, बॉलीवुड में चल रहे परिवारवाद शब्द के बीच में अभिनेत्री कंगना रनौत ने माफिया शब्द का प्रयोग किया था। वहीं कंगना के लिए विवादित शब्दों का प्रयोग करने के बाद उससे बचने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत ने ‘नॉटी’ शब्द का उपयोग किया था। जिसके बाद शेखर सुमन ने दोनों शब्दों को मिलाकर ट्वीट किया।

सुशांत-दिशा मामले की लिंक की CBI जांच

CBI दोनों की मौत के बीच के संभावित लिंक की जांच कर रही है। एजेंसी पहले ही कोर्नरस्टोन कंपनी के CEO बंटी सजदेह को बुला चुकी है जिनके साथ दिशा काम करती थी। उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है।

दूसरा नाम था उदय सिंह गौरी जो एक टैलेंट मैनेजर और दिशा के दोस्त थे। उदय ने सुशांत से उनकी मौत से एक दिन पहले भी बात की थी। दिशा की मौत 8 जून को मलाड की एक बिल्डिंग से गिरकर हुई थी। ये वो फ्लैट था जिसमें रोहन रह रहे थे और दोनों शादी के बाद कथित तौर पर उसमें सैटल होने वाले थे। वही, सुशांत उसके एक हफ्ते बाद 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *