बॉलीवुड में ड्रग पार्टी करने वालों को किया जाएगा गिरफ्तार: मनजिंदर सिरसा

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात की। जिसके बाद एजेंसी ने निर्देशक / निर्माता करण जौहर और अन्य बड़े बॉलीवुड सितारों के खिलाफ उनकी शिकायत को संज्ञान में लिया। सिरसा ने बताया कि ‘ एनसीबी प्रमुख राकेश आस्थाना ने हमें आश्वासन दिया है कि कथित रूप से ड्रग पार्टी की मेजबानी करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा, उनकी शिकायत मुंबई पुलिस भेज दी गई है और इस बार उचित जांच की जाएगी।’

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मैं राकेश अस्थाना से मिला और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस शिकायत को वह निष्कर्ष तक पहुंचाएंगे। सिख समुदाय को दोषी ठहराने वालों के खिलाफ मैंने जो शिकायत दर्ज की है वह मुंबई तक पहुंच गई है और मुझे उम्मीद है कि उचित जांच होगी। ”

‘दीपिका पादुकोण, करण जौहर समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत’

शिअद मनजिंदर सिंह सिरसा ने 15 सितंबर को BSF मुख्यालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात की थी। इस दौरान सिरसा ने निदेशक/निर्माता करण जौहर समेत अन्य कलाकारों पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत सौंपी।

बता दें, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल और अन्य के खिलाफ NDPS एक्ट 1985 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। इस पूरे मामले पर सिरसा ने  कहा है कि ‘उनकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी जिसकी वजह से उन्होंने NCB में शिकायत दर्ज करवाई है।
मनजिंदर सिरसा ने शिकायत में लिखा है, ‘पार्टी का वीडियो अवैध ड्रग ट्रैफिक और भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा दुर्व्यवहार की घटना के बारे में स्पष्ट सबूत है।’

मुंबई पुलिस पर सिरसा का आरोप’

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘मैंने आज से एक साल पहले अगस्त 2019 को ड्रग्स पार्टी के बारे में तब के मुंबई पुलिस कमिश्नर से जांच करने के लिए कहा था। जब एक विधायक ड्रग्स केस की जांच करने के लिए कहे तो पुलिस इसको तवज्जो ना दे तो इसके दो ही कारण हो सकते हैं। एक ये जो ड्रग्स केस है ये नार्मल कोर्स है। इसके ऊपर कोई चर्चा की जरूरत नहीं है। दूसरा ये है कि ये सब मिले हुए हैं। यही दो कारण हो सकते हैं कि आप इतने संगीन इल्जामों पर कोई कार्रवाई ना करें। मैंने बार-बार उन्हें रिमाइंडर भी दिए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद मैंने 15 सितंबर को NCB चीफ से इसकी शिकायत की है।’

मुंबई पुलिस ने जांच क्यों नहीं की। जांच ना करने के पीछे का कारण मुंबई पुलिस ही बता सकती है। अगर इस मामले की जांच तब हुई होती तो आज सुशांत सिंह हमारे बीच होते। क्या मजबूरी थी मुंबई पुलिस की जांच ना करने के पीछे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *