रायपुर : कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में भवन नियमितीकरण के लिए समिति की बैठक में प्रस्तुत 260 प्रकरण की समीक्षा की। समिति के समक्ष प्रस्तुत 120 वर्गमीटर से कम 59 आवासीय प्रकरणों को निःशुल्क नियमित किये जाने की अनुषंसा की गई। इसी तरह 120 से 240 वर्गमीटर के कुल 27 आवासीय प्रकरण, 240 से 360 वर्गमीटर के 7 आवासीय प्रकरण तथा 360 वर्गमी. से बड़े 5 आवासीय भूखंडों की नियमितीकरण की अनुशंसा की गई। इसी तरह समिति द्वारा 34 गैर आवासीय प्रकरण नियमित किये जाने की अनुषंसा की गई। समिति ने प्रस्तुत 167 प्रकरण जिनमें पार्किंग की व्यवस्था, भूस्वामित्व से अधिक क्षेत्र पर अतिक्रमण, निर्धारित समयावधि के पष्चात् निर्माण होने तथा लीज की शर्तों का उल्लंघन होने से निरस्त किये जाने का निर्णय लिया।
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने भवन नियमितीकरण की बैठक आहुत करते हुए समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने हेतु निर्देष दिये। उन्होंने समस्त जोन आयुक्त को नियमितीकरण के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर करने कहा। ज्ञात हो कि अभी तक कुल 21 हजार 794 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेष श्री संदीप बांगडे सहित समस्त जोन आयुक्त और नगर पालिक निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।