रायपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 13 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित की गई है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक लाईफ इंश्योरेंस ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं जे.के. लक्ष्मी सिमेंट सेल प्रमोटर्स द्वारा शहरी एवं ग्रामीण कैरियर एडवाइजर एवं मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव/ऑफिसर तथा सी.एस.आर. के 60 पदों पर न्यूनतम 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती किया जायेगा। उक्त पदों हेतु योग्य आवेदक प्लेसमेंट कैम्प हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभार नंबर 0771-2582862 पर संपर्क कर सकते है।
बेरोजगार युवाओ के लिए प्लेसमेंट कैम्प 13 अगस्त को
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/08/images-33.jpg)