आनलाइन वेबसाइट पर चोरी की बुलेट बेचने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर : आनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स (OLX) पर चोरी की बुलेट बेचने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ग्राहक बनकर पुलिस ने बुलेट चोर को किया गिरफ्तार, चांपा पुलिस ने राहुल साहू नामक एक बुलेट चोर को गिरफ्तार किया है, आरोपी युवक राहुल साहू चोरी की बुलेट बेचने के लिए, ऑनलाइन वेबसाइट OLX में ग्राहक तलाश कर रहा था. आरोपी राहुल ने एक माह पहले चांपा के रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित वाहन स्टैंड से एक बुलेट चोरी किया था, वाहन स्टैंड संचालक को इसकी हवा तक नही लगी थी,बुलेट का मालिक भुनेशवर चन्द्रा जब अपनी बुलेट लेने रेलवे स्टेशन पहुंचा तो, उसकी बुलेट स्टैंड से गायब मिला, जिसके बाद उसने चांपा थाने में सूचना दी, सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू किया तो, पुलिस को सूचना मिली कि, चोरी हुई बुलेट OLX  में देखी गई है. जिसे राहुल नाम का युवक बेच रहा है. पुलिस ने ग्राहक बनकर बुलेट खरीदने के लिए राहुल से संपर्क किया, तो राहुल ने उन्हें लेनदेन के लिए बिलासपुर जिले में बुलाया, जहाँ ग्राहक बनकर गए पुलिस टीम ने, घेराबन्दी कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर चोरी हुए बुलेट को जब्त कर लिया है, और आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

मधुलिका सिंह ( एडिसनल एसपी जांजगीर चांपा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *