नई रात, नया दिन…नशे में डूबा युवा…..ड्रग माफियों की चांदी…रायपुर में

आज राजधानी में फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई और इस बार पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जायेगा। इसकी वजह से आज यानि शनिवार और कल यानि रविवार को युवा पीढ़ी वीआईपी रोड स्थित सभी होटलों और बार, रेस्टोरेंटो कैफे, और हुक्काबारों को बुक कर चुकी हैं। आज के समय में युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होती जा रही हैं। युवा पीढ़ी अपने भविष्य के साथ खुद खिलवाड़ कर रहे हैं। इसमें कमाई अधिक होता देखकर कई पुराने हिस्ट्रीशीटर इस कारोबार में कूद पड़े हैं और दूसरे राज्यों के सप्लायरों के जरिए मादक पदार्थ रायपुर मंगवा रहे हैं। पुलिस ने भी मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि शहर में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो अब शराब के स्थान पर हुक्का, ड्रग्स, चरस, अफीम, कफ सिरप, नशे की गोलियों और शराब का सेवन करने लगे हैं।

Rave party accused's photos with Goa CM, Minister go viral - The Statesman

नशे के कारोबारियों पर नियंत्रण नहीं छुटभैया नेताओं का पूरा संरक्षण : नशा परोसने और खपाने का काम बड़े होटलों में चल रहा है, जिसमें कई रसूखदार शेयर होल्डर है, या जिनकी छुटभैया नेताओं की पहुंच वाले लोग है, ऐसे लोगों के संरक्षण में नशे का सामान युवक-युवतियों को परोसा जा रहा है। छुटभैय्या नेताओं के कारण ही ड्रग्स माफियों का कलेजा खुलकर ड्रग्स पार्टी के लिए पूरे भारत में इकलौता रायपुर शहर है जहां ड्रग्स पार्टी के लिए किसी और के कलेजे और हौसले के जरुरत नहीं हैं। अगर लॉकडाउन लगाने के पहले आज ही शासन प्रशासन ने शनिवार और रविवार की ड्रग्स पार्टियों पर रोक लगा दिया जाता तभी ये लॉकडाउन सार्थक साबित होता। इस लॉकडाउन की पार्टी से बहुत युवा लोग कोरोना से ग्रसित ऐसे ही हो जाएंगे। रायपुर के वीआईपी रोड में ऐसे कितने हुक्काबार, रेस्टोरेंट, होटल, कैफे है जो युवाओं को पार्टी करने की अनुमति देते हैं। और आज तो 15 से 20 हज़ार युवाओं का झुण्ड एक एक हुक्काबार, रेस्टोरेंट, होटल, कैफे में जाकर जमकर कश लगाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *