पखांजुर : पखांजुर से महज 2 किलोमीटर दूर संगम रोड पर नक्सलियो ने भारी मात्रा में पर्चे फेक कर व बैनर लगा कर माओवादी पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी में युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया।
नक्सलियो ने पार्टी के 16बी वर्षगांठ को 21 से 27 दिसंबर तक जोश से मनाने की बात बैनर पर लिखी है ।