जानिए क्या है आज का राशिफल…

1.मेष- किसी अज्ञात भय से परेशान, भाई बहनों के साथ मौज-मस्ती या यात्रा का योग, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

2.वृष- धर्म के प्रति रुचि रहेगी, शैक्षणिक व बौद्धिक विकास का सुखद परिणाम,  स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

3.मिथुन- संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होगा,  शिक्षा संबंधित कार्यों में बाधा ,वाणी में कठोरता ,कार्यों में रुकावट.

4.कर्क- मन शांत होगा, सुख-सुविधा के मामले में खर्च की अधिकता, माता पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, यात्रा का योग होगा.

5.सिंह- परिश्रम अधिक, पैतृक कारोबार में गति,  लेखन से लाभ की स्थिति,  व्यस्तता रहेगी.

6.कन्या- मानसिक शांति रहेगी ,आत्मविश्वास की कमी होगी ,क्रोध की अधिकता रहेगी, नुकसान हो सकता है,

7.तुला- संपत्ति का लाभ , परिवारिक सहयोग ,स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा ,वाहन से लाभ की स्थिति.

8.वृश्चिक- पुराने मित्रों से भेंट ,लाभ में वृद्धि, नौकरी में कार्य क्षेत्र का विस्तार, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता.

9.धनु- घर परिवार में धार्मिक कार्य का आयोजन, खर्च की अधिकता, पिता की ओर से लाभ की स्थिति,.

10.मकर- नौकरी में तनाव की स्थिति, लेन देन के मामले में सतर्क रहें ,वाहन से चोट लगने की संभावनाएं .

11.कुंभ- व्यर्थ के झगड़े हो सकते हैं, मित्रों का सहयोग मिलेगा, यात्रा में सावधानी रखें, स्वास्थ्य कमजोर होगा.

12.मीन- स्वभाव में चिड़चिड़ापन होगा ,आत्मविश्वास में कमी ,लेन देन के मामले में लाभ होगा, कार्य की अधिकता होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *