फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पायल के मुताबिक कश्यप ने उनका यौन शोषण किया है। अभिनेत्री ने अब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।
पायल घोष ने ट्वीट कर अपनी आपबीती साझा की है। उन्होंने लिखा है, ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बहुत बुरे ढंग से जबरदस्ती की है। नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले की इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है।’पायल घोष ने पीएम मोदी से अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि वो जानती हैं कि उन्हें अनुराग कश्यप नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही पायल ने कहा है कि उनकी सुरक्षा खतरे में है।
एक वीडियो पायल घोष ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती की। उन्होंने कहा, ‘अनुराग कश्यप ने मुझसे कहा कि मेरे साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां जैसे हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, माही गिल सिर्फ एक कॉल दूर हैं। जब भी मैं उन्हें फोन करता हूं, वो दौड़ कर मेरे पास आ जाती हैं।’
कौन हैं पायल घोष
पायल घोष हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2008 में ब्रिटिश टीवी फिल्म Sharpe’s Peril से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो धारावाहिक साथ निभाना साथिया में भी काम कर चुकी हैं।
मीना कुमारी के हलाला वाले बयान पर भड़के बेटे ताजदार अमरोही, कंगना रणौत का बताया अनपढ़ और बेवकूफ