राज्यसभा में कृषि से जुड़े बिल पेश, मंत्री बोले- किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे

विपक्ष के विरोध के बीच आज केंद्र सरकार राज्यसभा में किसान और कृषि से जुड़े विधेयकों को पास कराने की कोशिश कर सकती है। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। राज्यसभा में एनडीए का बहुमत नहीं है। इसके साथ एनडीए के घटकदल शिरोमणि अकाली दल भी इन विधेयकों के खिलाफ है। ऐसे कांग्रेस दूसरे गैर एनडीए दलों के साथ संपर्क कर रही है। पार्टी चर्चा के दौरान इन विधेयकों को सलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग करेगी। इसके लिए सरकार पर हरमुमकिन दबाव बना रही है।

इन बिलों से किसानों के जीवन में बदलाव आएंगे: नरेंद्र सिंह तोमर

कृषि मंत्री ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए कहा, ‘दो बिल ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगे। किसान देश में कहीं भी अपनी उपज का स्वतंत्र रूप से व्यापार कर सकेंगे। मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बिल न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित नहीं हैं।’

नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में पेश किए कृषि से जुड़े 3 बिल

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यसभा में Farmers’ and Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020 and Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services पेश किया। आपको बता दें कि तीनों बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *