देश में जारी कोरोना संकट के बीच लगभग छह महीने के बाद ताजमहल (Taj Mahal) और आगरा का किला (Agra Fort) पर्यटकों के लिए आज से खोल दिया गया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल (Taj Mahal Guidelines) को 17 मार्च से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. ताज के दीदार करने के लिए सैलानी आज सुबह से ही पश्चिमी और पूर्वी गेट पर पहुंच गए. हालांकि सुबह सैलानियों की संख्या काफी कम नजर आई
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (SSI) के अधिकारियों ने ताज भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो, इसके लिए कई व्यवस्थाएं किये हैं.
ताजमहल के केयरटेकर अमरनाथ गुप्ता ने कहा, ‘पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सर्किल्स की पेंटिंग किये गये हैं. बता दें कि ताजमहल में दो शिफ्टों में सैलानियों को प्रवेश दिया जाना है.
प्रत्येक शिफ्ट में ढाई-ढाई हजार सैलानी शामिल होंगे. यानी एक दिन में 5000 लोग ताज महल का दीदार कर सकेंगे. ताज में प्रवेश के लिए टिकटों की सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग होगी.
विदेशी सैलानियों को प्रवेश टिकट के लिए 1,100 रुपये भुगतान करना होगा और देश के लोग 50 रुपये प्रति टिकट का भुगतान करेंगे. वहीं, मुख्य गुंबद पर जाने के लिए भारतीय और विदेशी सैलानियों को 200- 200 की टिकट बुक करानी है.