बारिश में रोमांस करना कौन कपल नहीं चाहता। गर्मी और लॉकडाउन दोनों ने मिलकर जिंदगी तबाह कर रखी है। अगर लॉकडाउन पाट्नर से दुरी बढ़ गई है तो इस मौसम में करीब जाने का मौका न गवाएं।
इसलिए सुकून देने वाली बारिश में थोड़ा रोमांटिक बन जाते हैं। सच में इस बार लॉकडाउन में मानसून (Lockdown Monsoon) का जमकर मजा ले सकते हैं।
‘टिप, टिप बरसा पानी’ जैसे गानों की तरह असल जिंदगी में भी मजा लेना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं।
यहां पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से मानसून में रोमांस (Season Of Roamance) का मजा दोगुना हो सकता है। बस आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना है फिर देखिए कैसे बरसात में आपकी पार्टनर खुश हो जाएगी और आप भी हैप्पी-हैप्पी!
आप अनलॉक हो रहे हैं लेकिन जब तक बाहर जाने का मौका मिलेगा, तब तक ये बरसात बीत जाएगी। साथ ही ऑफिस का वर्क लोड भी रहेगा। इसलिए आपको घर में ही रोमांटिक पल बिताने के बारे में सोचना चाहिए।
यकीन मानिए घर जितना सुरक्षित कुछ नहीं। न कोरोना वायरस का खतरा और न ही कोई और टेंशन।
बरसात का मौसम सेक्स लाइफ के लिए बेहतर
बारिश में रोमांस की बात यूं ही नहीं होती। मानूसन को रोमांस का मौसम कहा जाता है। सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. अर्जुन राज कहते हैं, ‘बरसात में प्रकृति भी सुहानी हो जाती है। इसलिए ऐसे मौसम में सेक्शुअल डिजायर भी अधिक होती है। गर्मियों की तुलना में इस दौरान ज्यादा सेक्स कर सकते हैं। जैसे- हफ्ते में 3-4 बार आसानी से किया जा सकता है।’