रायपुर : छत्तीसगढ़ में करीब 15 दिनों से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलते ही गया। आए दिन 3 हजार के करीब मरीजों की पहचान की जा रही थी अब वही प्रदेश में कोरोना मामले में कमी दिखाई देती नजर आ रही है। आज स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुल प्रदेश में कोरोना के 1949 नए मामले सामने आए हैं, और 1572 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
इन जिलों से मिले नए मरीज-
राजधानी की बात करे तो आज रायपुर जिले से 812 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह दुर्ग से 257, बालोद व कांकेर से 107-107, बिलासपुर से 89, दंतेवाड़ा से 74, महासमुंद से 59, सरगुजा से 57, राजनांदगांव से 53, जांजगीर-चांपा से 52, रायगढ़ से 49, बेमेतरा से 40, धमतरी से 38, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 30, कोरबा से 26, बस्तर से 25, कबीरधाम से 15, गरियाबंद से 12, नारायणपुर से 07, कोरिया से 3, बलौदाबाजार से 2 मुंगेली से 1 मरीज मिले है।
प्रदेश की स्थिति
कुल संक्रमित – 86183
एक्टिव केस – 37853
डिस्चार्ज मरीज – 47653
कुल मौत –677