रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम से करने के बाद अब गुढ़ियारी थाना पुलिस ने मामले को दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि घटना 12 अगस्त की है जब गुढ़ियारी निवासी शशि कुमार सिंह द्वारा फोन पे ऐप पर पैसा गलत ट्रांसफर कर दिया गया था जिसके बाद कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर मोबाइल धारक ने शशि को अपने झांसे में लेते हुए शशि के खाते से कुल 41870 रुपए अपने खाता में ट्रांसफर कर लिए।
प्रार्थी ने एएसपी क्राइम को दिए हुए शिकायत पत्र पर लिखा था कि उसने कस्टमर केयर पर कॉल किया और जैसा जैसा उसे बताया गया वह वैसा ही करते गया जिससे उसके खाते से दो बार अनुचित भुगतान करवा लिया गया ।मामले की जांच के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर साइबर सेल को जानकारी साझा की गई है व आरोपी की पतासाजी की जा रही है।