रायपुर : राजधानी के दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 5 अगस्त से 5 सितंबर 2019 तक हर हेड हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जरूरतमंद वाहन चालकों को पुराने हेलमेट या टूटे-फूटे हेलमेट के स्थान पर नया हेलमेट वितरण किया जा रहा है यातायात पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने राजधानी रायपुर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य संस्थानों द्वारा लगातार सहयोग की जा रही है जिसके तहत अब तक लगभग 500 वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया जा चुका है!
हर हेड हेलमेट अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 15 अगस्त 2019 को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर दुपहिया चालकों को हेलमेट वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अतिरिक्त इस रक्षा बंधन में भाइयों के दीर्घायु होने की कामनाओं के साथ अपने भाई की रक्षा हेतु उपहार स्वरूप हेलमेट गिफ्ट करने वाले भाई बहनों को रायपुर पुलिस द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है इसके लिए भाई बहनों को रक्षाबंधन के दौरान हेलमेट गिफ्ट करते फोटो खींचा कर रायपुर पुलिस फेसबुक ‘Raipur Police’ पर एवं यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप नंबर ‘9479191234′ पर इमेज (फोटो) नाम पता सहित भेजना होगा !
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्यस रक्षाबंधन के माध्यम से भाइयों एवं बहनों को दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट धारण कराना है जिससे राजधानी रायपुर की यातायात सुगम एवं सुरक्षित करना है!* बहनों से भी अपील है कि वे रक्षाबंधन के दौरान अपने भाइयों को लंबी उम्र के आशीर्वाद के साथ उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट करें ताकि आपका भाई हमेशा सुरक्षित रहे।
15 अगस्त दिन गुरुवार को रक्षाबंधन के सुअवसर पर रायपुर पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण किया जाना है ! अत: व ऐसे दोपहिया वाहन चालक जिनका हेलमेट टूट फूट गया है पहनने लायक नहीं है वे यातायात पुलिस रायपुर कार्यालय उपस्थित होकर पुराना हेलमेट जमा कर नया हेलमेट प्राप्त कर सकते हैं।