पखाँजुर : देश भर के जवानों को ट्रेनिंग देकर नक्सल , आतंकी मोर्चे पर अहम भूमिका निभाने वाले जंगलवार कालेज में जवान पिछले कुछ दिनों से भालुओ के आतंक से परेशान है । भालुओ ने एकाएक जंगलवार कालेज में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है , भालू ने इस दौरान कमांडो ट्रेनिंग ले रहे एक जवान पर भी हमला कर दिया जिससे जवान को चोटें आई है।
जंगलवार कालेज पहाड़ी जंगलो में है और यहां भालुओ की मौजूदगी रहती है , पिछले कुछ दिनों से भालू कालेज के कैम्पस तक आ रहे है जिससे जवानों पर खतरा बढ़ गया है । शाम होते ही कालेज के कैम्पस में भालू विचरण करते नजर आ रहे है , वही भोजन की तलाश में भालू कालेज के मेस के पास डेरा डाल लेते है। भालुओ ने कॉलेज में काफी तोड़फोड़ भी किया है , कालेज के मेस , हॉस्टल में लगे कांच को भालुओ ने तोड़ दिया है । भालुओ के कॉलेज के भीतर तक आ जाने से अब इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है , ताकि भालुओ को पकड़ कर दूर छोड़ा जा सके। वन विभाग को टीम के द्वारा कालेज में जगह जगह पिंजरे लगाए जा रहे है बताया जा रहा है कि यहां शुरू में 2 से 3 भालू ही थे लेकिन अब इनकी तादात काफी ज्यादा हो गई है जिसके चलते भालू अब कालेज के कैम्पस तक आ रहे है ।