नक्सली के मौजुदगी की सूचना पर थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 204 की संयुक्त कार्यवाही, डीएकेएमएस अध्यक्ष (1.00 लाख ईनामी) सहित 04 स्थाई वारंटी गिरफ्तार

पखाँजुर : थाना बासागुड़ा से उप निरीक्षक राणासिंह ठाकुर एवं 204 कोबरा के सहायक कमांडेंट अभिनव पाण्डेय व बलराम के हमराह जिला बल एवं कोबरा 204 का संयुक्त बल चिलकापल्ली में नक्सलियों के मौजुदगी की थाना बासागुड़ा के लोकल इंट पर सर्चिंग पर रवाना हुये थे।

सर्चिंग के दौरान चिलकापल्ली के जंगल में पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 04 संदिग्ध लोगो को मौके से पकड़ा गया :-

1. ओयाम मुत्ता पिता सुब्बा उम्र 40 वर्ष जाति दोरला, साकिन तिमापुर, थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, सगंठन में धारित पद- डीएकेएमएस अध्यक्ष तिमापुर, ईनाम -धारित पद पर 1.00 लाख रूपये, 02 स्थाई वारंट लंबित

2. पूनेम सन्नू पिता पाण्डू उम्र 37 वर्ष जाति दोरला साकिन तिमापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, संगठन में धारित पद – मिलिशिया सदस्य, पूर्व में 2002 तक पामेड़ एलओएस के सदस्य के रूप में कमाण्डर सुकन्ना के साथ कार्य किया है । 01 स्थाई वांरट लंबित

3. अनिल मड़कम पिता हुंगा उम्र 22 वर्ष जाति दोरला साकिन चिलकापल्ली थाना बासागुडा जिला बीजापुर, संगठन में धारित पद – मिलिशिया सदस्य । 02 स्थाई वांरट लंबित

4. कुंजाम मारा पिता ध्रुवा उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया साकिन चिल्कापल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, धारित पद कमेटी सदस्य । 01 स्थाई वारंट लंबित ।

अनिल मड़कम एवं कुंजाम मारा 2014 में टेकुलगुड़ा में कोबरा बटालियन एवं थाना बासागुड़ा पर बम बलास्ट एवं फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल थे । ओयाम मुत्ता विधानसभा चुनाव 2018 के पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सली के पुलिस मुखबीरी के शक में तिमापुर निवासी बुधराम पुनेम की हत्या एवं वर्ष 2017 में आईईडी बलास्ट हुआ था ।

जिसमें तिमापुर निवास अवलम मारा का बांया पैर कट गया था, उक्त दोनो घटनाओं में शामिल था । पकड़े गये 04 स्थाई वारंटी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 06 स्थाई वांरट लंबित था ।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री दिव्यांग पटेल द्वारा थाना बासागुड़ा की लोकल इंट की कार्यवाही से खुश होकर थाना बासागुड़ा को 5000 रूपये की नगद राशि से प्रोत्साहित किया ।

थाना बासागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *