रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आए दिन तेजी से बढ़ते ही जा रही है। प्रदेश के कई जिलों से भारी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल प्रदेश में कोरोना के 2,736 नए मामले सामने आए हैं, और 2,437 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
इन जिलों से मिले नए मरीज-
राजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 958 , दुर्ग से 418 , रायगढ़ से 197 , बलौदाबाजार से 125 , महासमुंद से 105 , सुकमा से 86 , बिलासपुर से 83 , सरगुजा से 79 , दंतेवाड़ा से 78 , धमतरी से 77 , बालोद से 70 , मुंगेली से 67 , कांकेर से 60 , बस्तर से 59 , जशपुर से 48 , कोरबा से 46 , राजनांदगांव से 40 , सूरजपुर से 36 , जांजगीर – चांपा से 26 , नारायणपुर से 24 , बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21 , बलरामपुर से 05 , कबीरधाम से 04 , कोरिया से 01 , अन्य राज्य से 02
प्रदेश की स्थिति
कुल संक्रमित – 90917
एक्टिव केस – 52001
डिस्चार्ज मरीज – 38198
कुल मौत – 703