ड्रग्स केस में ‘छपाक’: दीपिका आज गोवा से लौटेंगी वापस, कल NCB के सवालों के चलेंगे बाण

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को नोटिस भेजा है. फिल्म छपाक की एक्ट्रेस से एनसीबी 25 सितंबर को पूछताछ करेगी. खबरों के मुताबिक दीपिका इस वक्त गोवा में एक फिल्म की शूटिंग के लिए हैं. वे आज दोपहर गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी.

बता दें, एनसीबी के हाथ दीपिका का एक चैट लगा था जिसमें एक्ट्रेस जया साहा की मैनेजर करिश्मा से बात करती हुई दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि वे ड्रग्स के बारे में बात कर रही हैं

बता दें, दीपिका और क्वान की कर्मचारी करिश्मा की कथित चैट 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी. इस पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे.

दीपिका- क्या तुम्हारे पास माल है?
करिश्मा- हां है लेकिन मैं बांद्रा मं हूं.
दीपिका- हैश है ना?
करिश्मा- हैश नहीं गांजा है.
करिश्मा- मैं अमित से भिजवा सकती हूं.
दीपिका- यस, प्लीज.
करिश्मा- अमित लेकर जा रहा है.
दीपिका- हैश है ना?
करिश्मा- हैश नहीं गांजा है.

कंगना रनौत ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका पर निशाना साधते हुए कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते है- माल है क्या? इस चैट के बाद दीपिका की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *