जानें आजकल की लड़कियां क्यों नहीं चाहती ज्यादा लविंग और केयरिंग पार्टनर, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली: आप सभी ने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म कबीर सिंह तो जरूर देखी होगी. इस फिल्म को सभी लोगों ने खूब पसंद की थी. इस फिल्म में कबीर काफी लविंग और केयरिंग होता है. और अपने प्यार को पाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाता है. यह तो केवल एक फिल्म थी. यूं तो हर लड़की की चाहत होती है कि उसका बॉयफ्रेंड या हसबैंड ऐसा हो जो उसे बेइंतहा मोहब्बत करें. लेकिन कभी-कभार हद से ज्यादा मोहब्बत उस समय घुटन बन जाती है. ऐसे में लड़कियों को कबीर सिंह की तरह ज्यादा लविंग और केयरिंग पार्टनर पसंद नहीं आते. इसके पीछे कुछ कारण हैं

आपके दोस्तों को पसंद ना करना- कई बार आपका पार्टनर इतना ज्यादा लविंग और केयरिंग होता है कि वह बिना किसी वजह के आपके दोस्तों में कोई ना कोई दोष निकालना शुरु कर देता है. ऐसे रिलेशनशिप आपके लिए टॉक्सिक की तरह काम करते हैं. और आप धीरे-धीरे अपने दोस्तों से दूर हो जाते हैं

असुरक्षा- इस टाइप के पार्टनर को आपका किसी से मिलना और किसी से बात करना पसंद नहीं आता और उनके मन में असुरक्षा का भाव आने लगता है . ऐसे में आपका पार्टनर आपको लोगों से ना मिलने और बात ना करने को भी कहता है. इस तरह के पार्टनर आपके लिए किसी को भी मारने और पीटने लगते हैं.

अलग होने का डर- अगर आपका पार्टनर आपके इस तरह के सवाल बार-बार पूछता है तो समझ जाइए उसके मन में आपको खो देने का डर है. उनके दिमाग में आपको लेकर असुरक्षा की भावना जन्म ले चुकी है, जो एक समय में आकर आपको हद से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है.

फोन चैक करना- इस टाइप के पार्टनर अक्सर आपनी गर्लफ्रेंड से की तरह के सवाल पूछते हैं जैसे आप किसके साथ थीं? किसके साथ जा रही हो? पार्टी में कौन-कौन आने वाला है? कौन आपको टेक्स्ट कर रहा है? एक रिश्ते की शुरुआत में थोड़ी ईर्ष्या होना लाजमी है, लेकिन जब यह सवाल गले का फंदा बनने लगे तो आपको संभलने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *