3 अक्टूबर को होगा अटल टनल का उद्घाटन, पीएम मोदी के साथ कंगना रनौत भी होंगी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्तूबर को  रोहतांग में बने दुनिया की सबसे लंबी ‘अटल टनल’ का उद्घाटन करने मनाली पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर कंगना रनौत भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकती हैं. 17 सितंबर को कंगना ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी, तो मोदी ने कंगना का नाम लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से उनका धन्यवाद किया था. शिवसेना की ओर से कंगना को धमकी दिए जाने पर पीएम की सहमति से ही कंगना को वाई प्लस सुरक्षा भी मिली है.

ऐसे में माना जा रहा है कि कंगना पीएम मोदी से मुलाकात कर सकती हैं. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड में सुधार समेत कश्मीरी पंडितों के मसलों पर चर्चा करने के लिए पिछले कई दिनों से पीएम से मिलने की इच्छा जताई है. इसके अलावा कंगना ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री का समर्थन किया है और हाल ही में पास हुए किसान बिलों पर भी कंगना ने पीएम की जमकर सराहना भी की है.

रोहतांग में बना अटल टनल किसी अजूबे से कम नहीं है. समुद्र तट से 10 हजार 40 फीट की ऊंचाई पर बने इस टनल में वो सारी खूबियां मौजूद हैं जो आज और आने वाले समय के लिए जरूरी हैं. टनल में हर आधे किलोमीटर पर जहां इमरजेंसी टनल बनाई गई है वहीं सुरक्षा के लिहाज से दोनों ओर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

टनल में इसके अलावा हर 150 मीटर पर 4जी फोन की सुविधा तो हर 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तीन अक्टूबर को इस बेहतरीन टनल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *