अगर कोरोना संकट के दौर में आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. यूपी पुलिस बोर्ड ने कई पदो पर भर्तियां निकाली हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां कर ली हैं और इन परीक्षाओं के लिए अब डेट भी जारी कर दी गई है. पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
जो लोग इसमें आवेदन करना चाहते हैं. वे यूपी पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि ल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में में कुल 5805 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं. इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
इन कुल पदों में जेल वार्डर के लिए 3638, घुड़सवार पुलिस के लिए 102 और फायर मैन के लिए कुल 2065 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों में भर्ती के अलावा 9495 और पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें सिविल पुलिस में दरोगा के लिए कुल 9027 पद होंगे और पीएसी प्लाटून कमांडर के लिए 445 जबकि फायर मैन केलिए 23 पद शामिल हैं.
यूपी पुलिस कुछ सीधी भर्तियां भी करेगा जिसमें सब इंस्पेक्टर मिनिस्टिरियल, स्टेनो और अकाउंटेंट के पद होंगे. सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1399 पद भरे जाएंगे.