जांजगीर चांपा : ट्रेन से गिरकर इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी डायमंड अबुबकर की मौत हो गई है। जिले के बाराद्वार के रेलवे ट्रेक में फुटबाल खिलाडी डायमंड अबुबकर की लाश मिली।
बताया जा रहा है कि मृतक खिलाड़ी अफ्रीकन कंट्री का रहने वाला है। जो की केरल की टीम से फुटबॉल खेलता था।
खिलाड़ी के पास मिले वीजा व पासपोर्ट से सामने आई जानकारी। कार्यपालक दंडाधिकारी को बुलाकर पुलिस ने किया पंचनामा !