धरसीवा : 12 अगस्त 2019 को शहीद योगेंद्र शर्मा जी की 57 जयंती के उपलक्ष में धरसीवा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा के द्वारा ग्रह ग्राम टेकारी विष्णु निवास में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर रेड क्रॉस ब्लड बैंक के सहयोग एवं निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एमजीएम अस्पताल विधानसभा रोड के सहयोग से एवं साईं कृपा अस्पताल के सहयोग से किया गया।
जिसमें ना कि गृह ग्राम टेकारी के बल्कि पूरे धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया करीब 62 लोगों के द्वारा रक्तदान कर शहीद योगेंद्र शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं करीब 350 लोगों का आंख का जांच हुआ जिसमें 27 से 28 मोतियाबिंद मरीज मिले जिनका निशुल्क ऑपरेशन एमजीएम अस्पताल के द्वारा किया जाना है। उनको तत्काल अस्पताल ले जाकर के ऑपरेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विधायक शर्मा के द्वारा रेड क्रॉस के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों व एमजीएम के समस्त कर्मचारियों व डॉक्टरों की टीम को वृक्ष प्रदान किया गया और उनसे निवेदन किया गया कि यह वृक्ष जरूर लगाएं और उसका विशेष रूप से ध्यान रखें और अपने आसपास के लोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए आगे बढ़ाएं जिससे कि आने वाले समय में प्रदूषण कम हो और पानी की समस्या भी दूर हो सके।
कार्यक्रम में संग चलो संगवारी संस्था का पूर्ण सहयोग रहा एवं कार्यक्रम में खरोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी एनएसयूआई व धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी गण के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक शर्मा ने समस्त क्षेत्रवासियों,अस्पताल प्रबंधन,संग चलो संगवारी संस्थान एवं समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि ऐसे ही प्यार और सहयोग हमेशा बनाए रखें और मुझे ऐसे ही सेवा का अवसर प्रदान करे
आज की खबर