मरवाही उपचुनाव: टिकट के दावेदार बीजेपी नेता हुए लामबंद… स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव में बीजेपी की टिकट को लेकर स्थानीय भाजपा नेता लामबंद हो गए हैं, ये सभी स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी की टिकट के चार स्थानीय दावेदार अर्चना पोर्ते, समीरा पैकरा, योगेंद्र नहरेल और कुबेर सर्राती एक​जुट हो गए हैं, इन्होने चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल और धरमलाल कौशिक से मिलकर उपचुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को ही उतारने की मांग की है।वहीं बीजेपी नेता रामदयाल उइके का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होने कहा है कि मरवाही में भाजपा का माहौल है। सरकार के मंत्री डरे हुए हैं इसलिए लगातार दौरा कर रहे हैं, मुझे मरवाही से टिकट देने का निर्णय पार्टी के पास है। मैं भाजपा नेताओं का आभारी हूं, उन्होंने मुझे कार्यसमिति में जगह दी।मरवाही विधानसभा चुनाव 2018 में इस सीट पर बीजेपी ने अर्चना पोर्ते को टिकट दिया था, वहीं कांग्रेस ने गुलाब सिंह राज को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में अजीत जोगी ने एक तरफा जीत हासिल की थी।अजीत जोगी को 74041 वोट मिले थे जो कि लगभग 50 प्रतिशत था। वहीं अर्चना पोर्ते को 27579 वोट मिले थे, जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस के गुलाब सिंह रहे जिन्हें 20040 वोट मिले थे।मरवाही में अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है, जिस पर अब 3 नवंबर के वोट डाले जाएंगे। 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। इस बार अजीत जोगी की जगह अब उनके पुत्र अ​मित जोगी चुनाव मैदान में होंगे। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *