रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘किसान ऋण माफी तिहार’ का आयोजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के द्वारा 16 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर एक बजे आरंग के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया है।
किसान ऋण माफी तिहार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय कार्यमंत्री, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछलीपालन एव जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, श्री विकास उपाध्याय एवं श्रीमती अनिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर श्रीमती शारदा देवी वर्मा, सदस्य जिला पंचायत रायपुर श्री द्वारिका प्रसाद साहू, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर एवं गणमान्य नागरिक श्री कोमल साहू उपस्थित होंगे।