डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिवरीनारायण में किया प्रदेश स्तरीय संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ

रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण की श्री महन्त लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रदेश स्तरीय संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्री महन्त डाॅ. रामसुन्दरदास जी महाराज ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे और जिला पंचायत जांजगीर चांपा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरवंश उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीनतम भाषा है। इनकी सूक्तियां हर विभागों में लिखी हुई पायी जाती है। भारत के संसद भवन में भी संस्कृत की सूक्ति का उल्लेख है। श्री टेकाम ने कहा कि शासन स्तर पर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅ. रामसुन्दरदास ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। हमारे सभी शास्त्र और पुराण संस्कृत में लिखे गए हैं। विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे ने कहा कि संस्कृत हमारी धरोहर है। जिला पंचायत जांजगीर चांपा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरवंश ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी को पढ़ना-लिखना चाहिए। यह हमारी प्राचीनतम भाषा है।
समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम् रायपुर और श्री महन्त लाल दास शिक्षा संस्थान शिवरीनारायण के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर संस्कृत विद्या मंडलम् के सचिव डाॅ. सुरेश शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह और सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, प्रबुद्धजन और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *