Sushant Singh Rajput death case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने AIIMS द्वारा CBI को सौंपी गई फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए इसे दोषपूर्ण बताया है और मामले में सीबीआई द्वारा गठित करने के लिए किसी अन्य फोरेंसिक टीम को भेजा जाने की मांग की है.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने CBI निदेशक को एक पत्र लिखा है, जिसमें AIIMS द्वारा CBI को सौंपी गई फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर आपत्ति जताई गई और इसे दोषपूर्ण बताया. पत्र में लिखा गया है, “मामले को सीबीआई द्वारा गठित करने के लिए किसी अन्य फोरेंसिक टीम को भेजा जाना चाहिए.
बता दें कि नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिकल बोर्ड ने बीते दिनों हफ्ते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे ”फंदे से लटक कर खुदकुशी” करने का मामला बताया था. सीबीआई को दी अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में छह सदस्यीय मेडिकल दल ने ‘जहर देने और गला घोंटने’ के दावे को खारिज कर दिया है और गुप्ता ने कहा कि इस दल को विसरा में जहर या ड्रग का कोई अंश नहीं मिला.