रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक सामने आए गैंगरेप की घटनाओं से पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोल कर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं हाथरस के मामले में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को बीजेपी ने सियासी ड्रामा बताया है।
केशकाल और बलरामपुर में सामने आए गैंगरेप की वारदात को लेकर बीजेपी के आला नेता लगातार बयान दे रहे हैं। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में प्रतिदिन एक बलात्कार हो रहा है। हम राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आमंत्रित करते हैं। वो यहां आए और बलरामपुर जाकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग करें।
अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि हाथरस में पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई हुई है, लेकिन यहां अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि अजय चंद्राकर से पहले नेता प्रतिपक्ष ने भी गैंगरेप की बढ़ती वारदातों को लेकर सरकार पर हमला बोला।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रदेश की बेटियां बस्तर से बलरामपुर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं, ये कैसा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने चले हैं। बेटियों पर हो रही घटनाओं पर असंवेदनशील प्रदेश की सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं हैं। लेकिन वो हाथरस के मुद्दे पर अपने दिल्ली दरबार को खुश करने सियासी ड्रामा करने में लगे हैं।