जाति के सवाल पर बोले अमित जोगी- बहू के सम्मान पर उंगली उठाने वालों को जनता देगी जवाब

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Marwahi Assembly By-Election) से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को लेकर राजनीति गर्माती नजर आ रही है. बीजेपी नेता संत कुमार नेताम (Sant Kumar Netam) ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को लेकर 18 बिंदुओं पर आपत्ति जताई है. साथ ही प्रमाणपत्र रद्द करने की मांग की है. इस पर अमित जोगी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की परंपरागत सीट मरवाही से उपचुनाव के मैदान में उतरे अमित जोगी ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP), जोगी परिवार के सम्मान की हत्या करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जेसीसीजे अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पत्नी का परिवार 5 दशकों से अनुसूचित जनजाति वर्ग से नौकरी करता रहा है. ऋचा जोगी (Richa Jogi) को मरवाही की बहू बताते हुए अमित जोगी ने कहा कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस और बीजेपी को उपचुनाव में जवाब देगी.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्नी के जाति प्रमाणपत्र को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट के जरिए अमित जोगी ने इस मामले के पीछे दोनों पार्टियों का हाथ करार दिया. अमित जोगी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जब मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी का पैतृक परिवार कम से कम पांच दशकों से अनुसूचित जनजाति वर्ग से सरकारी नौकरियां करते आ रहा है, तब तो किसी को उनकी जाति की याद नहीं आई. आज ऋचा का केवल एक ही दोष है कि वो स्वर्गीय अजीत जोगी जी और डॉक्टर रेनु जोगी जी की बहू, मेरी धर्मपत्नी और मेरे दो महीने के बेटे की मां है. जब मेरा पिता जी से नहीं निपट पा रहे हैं तो अब मेरे दूध पीते बेटे की मां के पीछे नहा-धो के पड़ गए हैं.’

अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की जाति को लेकर संत कुमार नेताम ने

आपको बता दें कि मरवाही विधानसभा सीट जोगी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी यहां से 20 साल तक लगातार विधायक बनते रहे थे. उनकी मृत्यु के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी भी मरवाही सीट पर कब्जा करने का हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में आज अमित जोगी की पत्नी ऋचा के जाति प्रमाणपत्र का मसला सुर्खियों में आया है. अपनी आपत्ति में कहा है कि वह गोंड जाति से नहीं हैं. इसलिए उनका जाति प्रमाणपत्र तत्काल रद्द होना चाहिए. जेसीसीजे अध्यक्ष ने इसको लेकर ही दोनों पार्टियों पर हमला किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस और भाजपा जोगी परिवार के सामाजिक सम्मान की हत्या करने के लिए किसी हद तक भी जा सकती है. अपनी बहू की इज्जत में हाथ डालने वालों का जवाब अब मरवाही देगा.’ एक अन्य ट्वीट में भी जोगी ने पत्नी और बच्चे के साथ तस्वीर वाला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मरवाही की बहू के सम्मान पर उंगली उठाने वालों को अब जनता देगी जवाब…’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *