ऋचा जोगी के ईमेल पता व पति के नाम पर उठते सवाल

रायपुर। अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र से कई सवाल खड़ा हो रहे है। विवादों के घेरे में जोगी परिवार का जाति प्रमाणपत्र सुर्खियों में रहा है।
मारवाही विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद से जोगी परिवार के जाति का मामला एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है। दशकों से जांच-पड़ताल चल रही है। डॉ. ऋचा जोगी को जारी प्रमाण पत्र और उसके बाद की तमाम प्रशासनिक कार्यवाही कागजात छत्तीसगढ़ वाँच प्रेस के पास है इन सभी प्रमाण पत्र को बारीकी से देखने के बाद यह सवाल उठता है कि ऋचा जोगी ने रायपुर का पता क्यों नही दिया। हर जगह पिता का नाम लिखा पति का नाम कहीं नहीं है। जिस गांव का पता दिया वहां ताला लगा खंडहर था कोई रहता नहीं है। ईमेल भी अपना नहीं देकर किसी दूसरे का नाम का दिया है, इस मेल की भी जांच पड़ताल चल रही है। यह माना जा रहा है कि परिवार जाति को लेकर विवाद में घिरा रहा है इसलिए भारी गोपनीय और सर्तकता से काम किया गया था। मुंगेली जिला प्रशासन भी इस मामले के खुलासे के बाद सकते में है, सम्पूर्ण मामले में रात्रि तक बड़ा फैसला भी आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *