सवाल: मेरी उम्र 28 साल है। मैंने आज तक एक भी बार हस्तमैथुन नहीं किया और न ही सेक्स किया है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से मेरा शादी करने का भी मन नहीं है। इसके अलावा मुझे अविवाहित होकर सेक्स करना सही नहीं लगता। मैंने सुना है कि सेक्स न करने के कारण उम्र कम हो जाती है या शरीर को कई बीमारियां लग जाती हैं। तो क्या ऐसे में मुझे इन सब परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। कृपया मेरी इस समस्या का समाधान करें।
जवाब: हरगिज़ नहीं। संभोग और हस्तमैथुन व्यक्तिगत विकल्प हैं और अगर आपकी यौन इच्छा है तो आपको एक उपयुक्त लड़की के साथ शादी करनी चाहिए और सेक्स का आनंद लेना चाहिए। यौन संतुष्टि के लिए अविवाहित व्यक्तियों में भी सबसे सुरक्षित तरीका है हस्तमैथुन। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सेक्स ने करने से आप में कोई शारीरिक समस्या या बीमारी पैदा होगी। हमारे देश में कई संत अविवाहित हैं।