दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 3 लाख के दो ईनामी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा SP के सामने सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली कटेकल्याण एरिया में सालों से सक्रिय थे। दोनों के खिलाफ हत्या, लूट, सड़क काटने, पुलिस पर हमले जैसे कई अपराध दर्ज हैं। एसपी ने समर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने CNM कमांडर भूपेश सोढ़ी और एक्शन टीम सदस्य उमेश मरकाम ने सरेंडर किया है। भूपेश सोढ़ी इन नक्सल घटनाओं में शामिल था। 1. साल 2017 में ग्राम मंडोली थाना कल्याण मेला में बैठा बाल सीआरपीएफ कैंप पदस्थ आरक्षक निवासी तुर्रेम को टंगिया से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल रहा।
2. साल 2019 में ग्राम बस्तानार मेला में आरक्षक बामन निवासी तुर्रेम को टंगिया से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल रहा है। 3. साल 2018 में ग्राम को ट्रिपल से गार्डन जाने वाले पगडंडी मार्ग पर खेत के मेड़ में 6 किलो आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल रहा है, जिसमें डीआरजी के एक जवान घायल हुआ था। 4. साल 2018 में तुमकापाल कटेकल्याण मुख्य मार्ग 10 किलोग्राम आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल रहा, इस घटना में फोर्स का एक जवान घायल हुआ था। 5. इसके अलावा कटेकल्याण क्षेत्र में रोड काटने और नक्सली पोस्टर, पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल रहा। उमेश मरकाम इन नक्सल घटनाओं में शामिल था। 1. साल 2019 में ग्राम बस्तानार मेला में आरक्षक बामन निवासी तुर्रेम को टंगिया से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल रहा। 2. ग्राम तुर्रेम थाना कटेकल्याण सरपंच की हत्या करने की घटना में शामिल रहा। 3. इसके अलावा कटेकल्याण क्षेत्र में रोड काटने और नक्सली पोस्टर, पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल रहा।