वनांचल के बसाहटों को मिली नलजल योजना की सौगात : 51 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत

रायपुर, 11 अक्टूबर 2020

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अब वनांचल के बसाहटों को भी पेयजल योजनाओं की सौगात मिल रही है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 51 लाख 24 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिला एवं विकासखंड के ग्राम पंचायत बिजली ग्राम व उसके बसाहट नालीपारा, आवासपारा, फार्मपारा, स्कूलपारा, कोटवारपारा, लोहारपारा, महरापारा, मंदीपारा और नया आवासपारा में 16 लाख 40 हजार की लागत से रिट्रोफिटिंग आधारित जलप्रदाय योजना तथा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत भीरागांव ग्राम पंचायत के ग्राम पुत्तरवाही और छिंदपारा, चिचकापारा तथा ऊपरपारा बसाहट के लिए 34 लाख 84 हजार रुपए की लागत से सोलर आधारित मिनी जलप्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *