मध्य प्रदेश के गुना जिले जिले के एक गांव में एक विवाहित जोड़े के रिश्तेदारों के साथ हुए विवाद के बाद एक पांच वर्षीय लड़के सहित एक परिवार के नौ सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मंगलवार को पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना राघोगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मंशाखेड़ी गांव की है. यहां शाम के वक्त जितेंद्र केवट अपने परिवार के साथ विवाद सुलझाने के लिए अपनी पत्नी के घर पहुंचा था.
पुलिस अधिकारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि केवट राघोगढ़ का रहने वाला है. प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया है कि दोनों पक्षों के विवाद सुलझाने की बातचीत के दौरान पहले मौखिक विवाद हुआ. इसके बाद 9 लोगों को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि इस घटना के पीछे की विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई. इसके बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक 5 वर्षीय लड़के की हालत गंभीर बताई गई है. पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है.