उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) से एक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. हाथरस के सासनी में 4 साल की बच्ची से रेप हुआ है. बलात्कार का आरोप जिस युवक पर है वह बच्ची का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI ने सर्कल ऑफिसर रूचि गुप्ता के हवाले से बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
यह घटना एक महीने बाद आई है जब हाथरस में चार लोगों द्वारा एक 19 वर्षीय के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था. इसके बाद उसे अलीगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मामले को लेकर पूर देश में आक्रोश है. घटना को लेकर योगी सरकार भी निशाने पर है.