हैदराबाद में भारी बारिश के कारण 11 लोगों की गई जान, पूरे शहर का बुरा हाल, सड़कें हुई जलमग्न

हैदराबाद के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 11 लोगों में से 9 लोगों की मौत मोहम्मदिया हिल्स में स्थित दीवार गिरने से हुई. बता दें कि शहर की सड़कें जलमग्न हो चुकी है, वहीं इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हैदराबाद सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोहम्मदिया हिल्स में लोगों की मौत दीवार के ढहने से हुई. इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. ओवैसी ने कहा कि घटना स्थल के निरीक्षण के बाद शहाबाद में फंसे बस यात्रियों को लिफ्ट दी गई.

बता दें कि एक अन्य घटना में हैदराबाद के इब्राहिमपट्टी में स्थित एक पुराने मकान के छत के ढहने के कारण 40 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. बता दें कि तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार मंगलवार से ही बारिश हो रही है. इस कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया व लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पानी लोगों के घरों में घुस चुका है. ऐसे में यातायात बाधित हुए हैं

हैदराबाद के अट्टापुर मेन रोड, टोली चौकी क्षेत्र, मुशीराबाद और दम्मीगुडा के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. सड़कों पर जलभराव के कारण लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात को ठप्प कर दिया गया है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. वहीं SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटी हुई है. बता दें कि हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में 20 सेमी बारिश हुई है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश से प्रशासन भी अलर्ट में हैं. ऐसे में जिले में अलर्ट जारी किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *