रायपुर : गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान हेतु 20 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

रायपुर, 14 अक्टूबर 2020

छत्तीसगढ़ राज्य में सामाजिक चेतना जागृत करने और अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक व्यक्ति या एक स्वैच्छिक संस्था को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गुरू घासीदास की स्मृति में प्रदेश स्तर का सम्मान प्रदान किया जाता है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान वर्ष 2020 के लिए 20 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान के अंतर्गत 2 लाख रूपए नगद राशि और प्रतीक चिन्ह युक्त प्रशस्ति पटिट्का प्रदान की जाती है। सम्मान की नगद राशि एक व्यक्ति या संस्था को प्रदान की जाती है। पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र, प्रविष्टियां, समाजसेवी व्यक्ति द्वारा बंद लिफाफे में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा 20 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस एवं समय 5 बजे तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटलनगर में प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित समय अवधि के पश्चात प्रविष्टि, आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
योजना के नियम और शर्तें की प्रति विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजीट्राइबल डॉट जीओव्ही डॉट इन पर उपलब्ध है। प्रविष्टियां, आवेदन पत्र के लिफाफे पर ’गुरू घासीदास स्मृति सम्मान वर्ष 2020’ अंकित होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *